नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में 22 सेक्टर और छह गांवों में बड़े पैमा ने पर अवैध कॉलोनी काट कर लोगों को ठगा जा रहा है ।
प्राधिकरण ने सेक्टर और गांवों की सूची सार्वजनि कर लोगों से वहां बिना जांच भूखंड न खरीदने की अपील
की है । प्राधिकरण ने इन अवैध कॉलोनी काटने वालों को भूमाफिया बताया है । प्राधिकरण की ओर से जारी सूचना में कहा
गया है कि नोएडा के सेक्टर-82, 91, 92, 93, 93ए, 93बी , 101, 102, 104, 105, 106, 107, 108. 110, 136, 137,
141, 142, 143, 143ए, 143बी , 144, गांव सलारपुर, हाजीपुर, गेझा तिलपता बाद, भंगेल बेगमपुर, गढ़ी और शहदरा में
कुछ अज्ञात व्यक्तियों और भूमाफिया द्वारा नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर अवैध कॉलोनियां काटी जा रही हैं।
प्राधिकरण ने लोगों से अपील की हैं कि वह इन अवैध कॉलोनियों में कोई भी भूखंड न खरीदें। इन अवैधकॉलोनियों को प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया जाएगा ।
कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

Join The Discussion

Compare listings

Compare